Prime Minister Narendra Modi visited one of the forward locations in Nimu in Ladakh early morning today. Located at 11000 feet, this is among the tough terrains, surrounded by the Zanskar range and on the banks of the Indus. His visit is considered very important particularly after Indian Army’s recent face off with Chinese Army in Galwan valley. He was accompanied by CDS Bipin Rawat and Army Chief Gen MM Naravane.
During his visit PM Modi interacted with personnel of the Army, Air Force and ITBP. Some glimpses of his address:
“देश के वीर सपूतों ने गलवान घाटी में जो अदम्य साहस दिखाया, वो पराक्रम की पराकाष्ठा है। देश को आप पर गर्व है, आप पर नाज है।”
“आप उस धरती के वीर हैं, जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।”
“भगवान बुद्ध ने कहा है कि साहस का संबंध प्रतिबद्धता से है। साहस करुणा है। साहस वो है, जो हमें निर्भीक और अडिग होकर सत्य के पक्ष में खड़ा होना सिखाए।“
“हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं, वहीं सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं ।“
“जब मैं राष्ट्र रक्षा से जुड़े किसी निर्णय के बारे में सोचता हूं, तो मैं सबसे पहले दो माताओं का स्मरण करता हूं।
पहली– हम सभी की भारत माता। दूसरी– वे वीर माताएं, जिन्होंने आप जैसे पराक्रमी योद्धाओं को जन्म दिया है।” – मेरे निर्णय की कसौटी यही है : पीएम नरेन्द्र मोदी
“जिनके सिंहनाद से सहमी धरती रही अभी तक डोल, कलम, आज उनकी जय बोल,” राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की ओजस्वी पंक्तियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
PM also met soldiers injured in the Galwan Valley face-off on June 15 in a hospital at Leh.